हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya: भारतीय टीम (Team India) को इस महीने के अंत में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीरीज से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने श्रीलंका जाने से इनकार कर दिया है.

खबरों की मानें तो हार्दिक पंड्या ने बीसीसीआई (BCCI) से अपील की है कि वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकते हैं, उन्होंने बीसीसीआई से निजी कारणों का हवाला देकर आराम मांगा है. हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

Hardik Pandya ने BCCI से किया अपील

इंडियंस एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या ने बीसीसीआई से रिक्वेस्ट किया है कि उन्हें वनडे सीरीज के लिए न चुना जाए और आराम दिया जाए. बीसीसीआई ने अभी तक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आराम देने या न देने पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि खबरों की मानें तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से रिक्वेस्ट किया है कि वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बनें. गौतम गंभीर ने ये संदेशा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह तीनो को भेजा है, लेकिन अभी तक इन खिलाड़ियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

टी20 विश्व कप 2024 में Hardik Pandya ने किया था शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया था. भारत की जीत में हार्दिक पंड्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हार्दिक पंड्या ने फाइनल में अपने अंतिम 2 ओवरों में पूरा मैच पलट दिया था.

हार्दिक पंड्या ने उस मैच में भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट कर भारत को ये मैच जीता दिया था.

ALSO READ: लंदन में भक्ति में लीन हुए विराट-अनुष्का, जय श्री राम के नाम जप करते हुए दिखे, विडियो हो रहा वायरल

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.