ind vs sa test series

IND vs SA Test Series : भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब फैंस की नजर टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई है। और जैसे- जैसे टेस्ट सीरीज नजदीक आ रहा है फैंस के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा और तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है।  वही इस सीरीज में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हुए दिखेंगे। विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों दिग्गज एक साथ खेलते दिखेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि पहले टेस्ट सीरीज में किन-किन  धुरंधरों को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये खिलाड़ियों है बाहर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल (Point Table) में भारत की टीम पहले स्थान पर हैं। वही भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच से पहले कई झटके लग चुके हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) भी सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। ईशान ने कहा कि वह लंबे समय से टीम के साथ मैच खेल रहे हैं, इस कारण से उन्हें थोड़ी आराम की जरूरत है। और वही टीम के सबसे मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।

कोहली का खेलना मुश्किल

टीम के धुरंधर बल्लेबाज  विराट कोहली (Virat Kohli) भी साउथ अफ्रीका दौरे से वापस आ गए। इनके वापस आने का कारण बताया जा रहा था कि कोहली फैमिली इमरजेंसी के कारण वापस आए हैं, लेकिन बीसीसीआई सूत्र ने दावा किया कि कोहली फैमिली इमरजेंसी के कारण नहीं, बल्कि लंदन ट्रिप पर गए हैं। वही बीसीसीआई को इस बात की जानकारी कोहली ने पहले ही दे दी थी। ऐसे में रोहित शर्मा किन – किन प्लेयर्स को मैच में मौका दे सकते है।

दोनों के बीच मुकाबले

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच अभी तक कुल 42 टेस्ट मैच हुए हैं। जिसमें से 17 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है, जबकि 15 मुकाबला में भारत को जीत मिली है। जबकि 10 मुकाबला ड्रा रहा हैं। अब तक देखा जाए तो साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में भारत पर भारी पड़ा है।

ऐसी होगी भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा/आर. अश्विन, केएल राहुल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

also read : IND vs SA, STATS: भारत की बम्पर जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, अर्शदीप ने रचा इतिहास

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.