साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज में मंगलवार को दूसरा मुकाबला खेला गया. जहाँ पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था तो वही इस मुकाबले में भी बारिश ने मैच का मजा किरकरी की. इस मैच में सौथ फरिका के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत 19.3 ओवर में महज 180 रन का लक्ष्य खड़ा कर सकी. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम DLS के तहत 5 विकेट से मैच जीत लिया.
रिंकू सिंह, सूर्या ने मचाया कोहराम, गिल-यशस्वी फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम के तरफ से यशस्वी जायसवाल- गिल ओपनिंग के लिए मैदान में उतरे. दोनों फ्लॉप हुए और शून्य पर आउट हुए. वही दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने पारी संभली और 20 गेंद में 4 चौका 1 छक्का की मदद से 29 रन बनाए. वही सूर्यकुमार यादव ने आते ही कुछ दमदार शॉट खेला. उन्होंने 5 चौका 3 छक्का लगाया 36 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. वही भारत के फिनिशर रिंकू सिंह टिके रहे और 9 चौका 2 छक्का की मदद से 39 गेंद में 68 रन बनाया. इसके बाद कोई कुछ खास नहीं कर सका और बारिश से प्रभावित इस मैच में 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर भारत ने 180 रन बनाया.
साउथ अफ्रीका को मिला 152 रन का लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को DLS METHOD से 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला . बल्लेबाजी करने उतरी अफ़्रीकी टीम ने धुंएदार बल्लेबाजी की और पूरे मैच कमे 10 के रन रेट से बल्लेबाजी की और चौथे ओवर में 50 रन और नौवे ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया और 13.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के तरफ से रीजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंद पर 49 और कप्तान एडेन मार्करम ने 17 गेंद पर 30 रन की बेहतरीन पारी खेली. डेविड मिलर ने 12 गेंद पर 17 रन बनाए.
भारत के तरफ से मुकेश कुमार ने 2 और मोहम्मद सिराज व कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाए. हालाँकि भारत को 5 विकेट से हार मिली.
Comments are closed.