टेस्ट मैच

IND vs BNG 1st TEST TEAM ANNOUNCE : बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. वही आज शाम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने अभी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी और टीम में तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार शामिल किया गया है. वहीं चौकाने वाली ये बात है कि टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वह पहले टेस्ट के लिए टीम में चुने गए हैं.

चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है. पहला टेस्ट मैच 19 सितबर को खेला जायेगा तो वही दूसरा टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर को कानपुर में खेलना है. हालांकि दूसरे टेस्ट के लिए टीम का चयन नही हुआ है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भी अभी टीम नहीं चुनी गई है.

पहले टेस्ट के टीम घोषित 

भारत और बांग्लादेश द्वारा खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने चेन्नई में खेले जाने वाले 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. अगर टीम की बात करे तो इस टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत, केएल राहुल और सरफराज खान को भी मौका मिला है. वहीं श्रेयस अय्यर को टीम में नही चुना गया है. वही टीम इंडिया पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम में चार स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को चुना गया है. दो विकेटकीपर समेत कुल आठ बल्लेबाज हैं. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में शामिल किया गया है. यश पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. अब देखना यह है कि यश अपनी जगह पक्का कर पते है कि नही. यश आईपीएल 2024 में वह आरसीबी के लिए खेले थे.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

READ MORE : IPL 2025: CSK के फैंस को लगा बड़ा झटका, MS DHONI समेत कई स्टार खिलाड़ी बाहर

Rahul Mishra

Rahul Mishra - An ardent cricket fan, Rahul is covering cricket for last 3 years and has worked with news portal. His analytical skills reflect very well in match previews and reviews.