भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैच सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होनी है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय बाद इस टेस्ट मैच से मैदान पर उतरेगी. उसे पहले भारत श्रीलंका के खिलाफ हार के साथ अंतिम मैच खत्म हुआ था. इस सीरीज में हार के बाद गंभीर का अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर पूरा फोकस करेंगे. उसके लिए बांग्लादेश को 2 मैच में हरा कर भेजना होगा. पहले टेस्ट मैच में गौतम गंभीर किन खिलाड़ियों को मौक़ा दे सकते है. ये देखने वाली बात होगी. लेकिन पहले मैच में प्लेइंग XI अलग ही होगा. बुमराह के इस मैच में बाहर रहेंगे.
IND vs BAN में ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितम्बर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए कुछ नाम पहले से फाइनल हों चुके है. जिसके अनुसार टीम इंडिया की प्लेइंग XI साफ़ पता चल सकता है, आइये जानते किन्हें मिलेगा मौका.
रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली, का खेलना तय है. वही शुभमन गिल नंबर 3 पर उतर सकते है. यशस्वी रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते है. विराट कोहली नंबर 4 पर मौका मिलना तय है. भारत को आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर निगाहें है इसलिए बांग्लादेश(IND vs BAN) के खिलाफ अभियान से ही शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग ऋषभ पंत करेंगे. वही केएल राहुल भी टीम में मौका मिलेगा.
बुमराह की जगह अर्शदीप का डेब्यू
भारतीय टीम को यह मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलना है. यह पिच स्पिन के लिए होगी इसलिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 3 स्पिनर होंगे. रवि चंद्रन अश्विन का खेलना पक्का है वही उनका साथ कुलदीप यादव दे सकते है. जडेजा भी टीम में स्पिन और बल्ले से भी संभालेंगे. तेज गेंदबाजी की बात करे तो मोहम्मद सिराज का खेलना पक्का है.
बता दें, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इसलिए उनकी जगह खलील अहमद, अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते है. बता दें, अर्शदीप अपने यॉर्कर के लिए भी जाने जाते है. बाएं हाथ के गेंदबाज होने के नाते उनको जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू करा सकते है. ताकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भारत के अच्छा विकल्प हो.
IND vs BAN टेस्ट में ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह