आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में आज भारत ने जीत से आगाज किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जबरदस्त वापसी कर के मैच को एकतरफ़ा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्ल्लेबजी का फैसला किया. और महज 199 पर ऑलआउट हो गयी. 200 रन के आसान लक्ष्य में भारत को शुरुआती झटके से ऐसा लगा यह मैच हाथ से फिसल जायेगा. लेकिन कोहली और केएल राहुल ने मिलकर लक्ष्य के नजदीक पहुँचाया और मैच में 6 विकेट से जबरदस्त जीत मिली. केएल ने 97 रन और कोहली ने 85 रन बनाकर भारत को जीत दिलाया.
आज के मैच में बने कुल 30 बड़े रिकार्ड्स, कोहली ने रचा इतिहास
आज के मैच में भारत की जीत के साथ कई बड़े रिकार्ड्स बने और टूटे आइये देखें मैच उन स्टेट्स के बारे में..
1. किसी टीम के खिलाफ भारत के सबसे अधिक वनडे मुकाबले
167 बनाम श्रीलंका
150 बनाम ऑस्ट्रेलिया*
142 बनाम वेस्टइंडीज
134 – पाकिस्तान
116 – न्यूज़ीलैंड
106 – इंग्लैंड
2. वर्ल्ड कप मैच में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान
36 वर्ष 161 दिन – रोहित शर्मा (2023)*
36 वर्ष 124 दिन – एम अज़हरुद्दीन (1999)
34 वर्ष 71 दिन – राहुल द्रविड़ (2007)
34 वर्ष 56 दिन – एस वेंकटराघवन (1979)
33 वर्ष 262 दिन – एमएस धोनी (2015)
3. वनडे वर्ल्ड कप में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन
1743 – रिकी पोंटिंग
1085 – एडम गिलक्रिस्ट
1004 – मार्क वॉ
1001* – डेविड वार्नर*
987 – मैथ्यू हेडन
4. वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ( सबसे कम पारी के आधार पर)
19 – डेविड वार्नर*
20 – सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स
21 – विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली
22 – मार्क वॉ
22 – हर्शल गिब्स
5. वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अधिक कैच
15 – विराट कोहली*
14- अनिल कुंबले
12 – कपिल देव
12 – सचिन तेंदुलकर
6. वनडे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट
45-कपिल देव
38-मोहम्मद शमी
37 – रवीन्द्र जड़ेजा*
36 – अजित अगरकर
33 – जवागल श्रीनाथ
32 – हरभजन सिंह
7. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
3/34 – मनिंदर सिंह, दिल्ली, 1987
3/28 – रवीन्द्र जड़ेजा, चेन्नई, 2023*
8. तीन विकेट गिरने पर भारत का सबसे कम स्कोर
2/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
4/3 बनाम ZIM, एडिलेड, 2004
4/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2019
9. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट
71 – ग्लेन मैकग्राथ
68 – मुथैया मुरलीधरन
56 – लसिथ मलिंगा
55 – वसीम अकरम
50 – मिचेल स्टार्क*
49 – चामिंडा वास
10.वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने के लिए सबसे कम गेंदें
941 – मिशेल स्टार्क*
1187 – लसिथ मलिंगा
1540 – ग्लेन मैकग्राथ
1562 – एम मुरलीधरन
1748 – वसीम अकरम
11. वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए 100+ साझेदारियाँ
ए जड़ेजा और आरआर सिंह, द ओवल, 1999
एस धवन और आरजी शर्मा, द ओवल, 2019
वी कोहली और केएल राहुल, चेन्नई, 2023*
12. वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर
107 बनाम PAK, एडिलेड, 2015
100* बनाम BAN, मीरपुर, 2011
85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
13. वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में कोहली
100* बनाम बान मीरपुर 2011
107 बनाम पाक एडिलेड 2015
18 बनाम एसए साउथेम्प्टन 2019
85 बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2023
14. वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारियाँ
196* – एमएस धोनी और एसके रैना बनाम ज़िम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015
165 – वी कोहली और केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
142 – वीजी कांबली और एनएस सिद्धू बनाम ज़िम, कानपुर, 1996
141 – ए जड़ेजा और आरआर सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1999
15. वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
21 – सचिन तेंदुलकर
9- रोहित शर्मा
9-विराट कोहली
8 – एम अज़हरुद्दीन
8- राहुल द्रविड़
8- युवराज सिंह
16. वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुक़ाबले का बेस्ट स्कोर
117 – शिखर धवन, द ओवल, 2019
100* – अजय जड़ेजा, द ओवल, 1999
97* – केएल राहुल, चेन्नई, 2023*
17. ICC सीमित ओवर टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
2785 – विराट कोहली (64 पारी)*
2719 – सचिन तेंदुलकर (58)
2422 – रोहित शर्मा (64)
1707 – युवराज सिंह (62)
1671 – सौरव गांगुली (32)
18 . वनडे में नॉन-ओपनर के रूप में सबसे अधिक 50+ स्कोर
113 – विराट कोहली*
112 – कुमार संगकारा
109 – रिकी पोंटिंग
102 – जैक्स कैलिस
19 . वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर
117 – शिखर धवन, द ओवल, 2019
100* – अजय जड़ेजा, द ओवल, 1999
97* – केएल राहुल, चेन्नई, 2023*
20 .यह रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पहली जीत है.