आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में आज भारत का महामुकबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत का यह दुसरा मुकाबला है इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस मैच में उतरी है. दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान में उतरे. भातीय टीम के कप्तान रोहित और अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी के बीच सिक्का फेका गया और टॉस का फैसला अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा. और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया.

रोहित शर्मा ने लिया फैसला अश्विन को किया बाहर

अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वही रोहित की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. इस पर खुद कप्तान रोहित शर्मा ने बयान दिया कहा कि,

“हम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। हमने कल शाम ओस की मात्रा देखी। ऐसा मत सोचो कि विकेट ज्यादा बदलेगा. अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है और वापस आकर बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’ शुरुआत में हम (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) दबाव में थे, लेकिन केएल और कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की, वे शानदार थे और हमें अपने प्रदर्शन पर बहुत गर्व है। यह हमारे लिए अच्छा खेल था, उम्मीद है कि हम इसे दोहरा सकते हैं और गति को आगे भी बरकरार रख सकते हैं। अश्विन बाहर है, उनकी जगह शार्दुल ठाकुर आए।”

ऐसी है भारतीय टीम की प्लेइंग XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

ALSO READ:ICC WC 2023: ‘समझ नही आ रहा था लोग मेरी इतनी आलोचना क्यों कर रहे थे..’, भारत को जीत दिलाने के बाद छलका केएल राहुल का दर्द