ICC WORLD CUP 2023 का आगाज आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ शुरू हो चुका है. इस बार विश्वकप का आयोजन पूरी तरह से भारत कर रहा है. वही इसके पहले भारत ने 2011 में विश्वकप होस्ट किया लेकिन उस समय 3 देश मिलकर किया था. वही भारत चैम्पियन भी बना था. अब बात करें पिछले विश्वकप की तो वह 2019 में इंग्लैंड में हुआ था जिसमे इंग्लैंड विजेता बनी थी. वही 2019 में भारतीय टीम की बात करें तो सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी. आज हम तब की और 2023 विश्वकप की टीम की बात करेंगे.
बदल गए कप्तान और कोच
2019 विश्वकप की बात कारें तो उस टीम और आज की टीम में कप्तान और कोच समेत कई परिवर्तन हो गए है. अब टीम के कप्तान कोहली की जगह रोहित है तो वही कोच रवि शास्त्री थे जो अब राहुल द्रविड़ है. पिछली विश्वकप की टीम में बड़ा बदलाव आ गया है. कई खिलाड़ियों का यह पहला विश्वकप होगा.
ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे विश्वकप
15 सदस्यीय टीम में चुने गए 7 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। जिसमे शामिल है ओपनर शुभमन गिल के साथ श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर ईशान किशन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पहली बार विश्व कप में खेलेंगे।
ये खिलाड़ी दूसरी बार होंगे विश्वकप का हिस्सा
वही कुछ खिलाड़ियों लिस्ट जो 2019 के बाद लगातार दूसरी बार विश्वकप खेलेंगे. उनमे से खुद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी शामिल थे.
2023 विश्वकप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
2019 विश्वकप के लिए भारतीय स्क्वाड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।