अफगानिस्तान अपने पिछले मुकाबले में बड़ा उलटफेर करने के बाद वनडे विश्वकप 2023 में अब न्यूजीलैंड के सामने बुरी तरह से हार कर बुरा हाल कर दिया. आज चेन्नई में खेले गए मुकाबले में इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम न्यूजीलैंड ने अफगान टीम को ऐसे रौंदा मानो कीवी टीम एक तरफ़ा खेल गयी.पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 285 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. अफगानिस्तान टीम इस लक्ष्य का पीछा तो दूर आधा रन भी नहीं बना सकी. और 139 रन भी नहीं बना सकी. जिसके बाद 149 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ अब पॉइंट टेबल में अब समीकरण साफ़ हो गया.

अफगानिस्तान हो जायेगा बाहर, न्यूजीलैंड का पक्का होगा समीफाइनल

वनडे विश्वकप 2023 में Points Table में  न्यूज़ीलैंड की अब 4 मुकाबलों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड की नेट रन रेट भी +1. 923 है। और लंबी छलांग लगाते हुए भारत को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया, न्यूज़ीलैंड जिस टीम को शुरुआत में बेहद कम लोग सेमीफाइनल के लिए फेवरेट बता रहे था। उसने सभी को हैरान करके रख दिया है। न्यूज़ीलैंड अब सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बनती हुई दिख रही है। वही अफगानिस्तान का सेमीफाइनल खेला अब मुश्किल हो गया है.

भारत को हुआ नुकसान, देखें पॉइंट टेबल

न्यूजीलैंड की जीत ने भारत को थोडा नुकसान हुआ और पहले नंबर से अब दूसरे नंबर पर आ गयी है. वही एक तरफ़ा जीत के बाद नेट  रन रेट भी भारत से बेहतर हो चुकी है, वही  तीसरे नंबर पर 2 मैच जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम है. चौथे स्थान पर पाकिस्तान है जिसने 3 में से दो मुकाबले जीते हैं. 5वें नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. बता दें, इस विश्वकप में श्रीलंका ने एक भी मैच नहीं जीता है वह पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है.

स्थान टीमें मैच अंक NRR
1 4 8 +1.923
2 3 6 +1.821
3 3 4 +1.385
4 3 4 -0.137
5 3 2 -0.084
6 3 2 -0.699
7 3 2 -0.734
8 3 2 -0.993
9 4 2 -1.250
10 3 0 -1.532

ALSO READ:ICC POINT TABLE 2023: नीदरलैंड की जीत के बाद भारतीय टीम का पक्का हुआ सेमी फाइनल का टिकट, पॉइंट टेबल में मचा उथल पुथल