आईसीसी वनडे कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार आगाज हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया हरा कर शुरुआत की थी. और अब अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक जमाया। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ में है। अब इसी बीच रोहित शर्मा की बैटिंग में अक्सर पुल शॉट देखने को मिलता है। . हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पुल बड़ी ही खूबसूरती और आसानी से साथ खेलते हैं। उन्होंने विश्वकप से पहले अपने पुल शॉट के बारे में बताया था
पुल शॉट को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस शॉट के पीछे की हकीकत को बयां किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे पहले तो बताया कि, अब वो पुल शॉट के लिए कोई खास अभ्यास नहीं करते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने इस शॉट पर अंडर-17 और अंडर-19 के दिनों में काम किया था। भारतीय कप्तान ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए बताया कि, उस शॉट (पुल शॉट) को खेलने के लिए मैं कोई खास ट्रेनिंग नहीं करता हूं। मेरी उससे पहले ही मेहनत को कई नहीं जानता है।
पहली बार बयां की हकीकत
रोहित शर्मा ने कहा, रघु (राघवेंद्र), नुवान (सेनाविरत्ने) और दया (गरानी) ये सभी कुछ साल पहले आए हैं और मैं ये शॉट लंबे समय से खेल रहा हूं। मैंने अंडर-17 और अंडर-19 के दिनों में इस शॉट पर काम किया था। अब मैं इस शॉट के लिए कोई खास ट्रेनिंग नहीं करता। अगर मुझे लगता है कि शॉर्ट पिच गेंद है तो मैं पुल खेलता हूं। ऐसे में गेंदबाज़ शॉर्ट बॉल नहीं करता है। प्रैक्टिस के दौरान में बॉलर्स से कहता हूं कि वो वैसे गेंद डालें, जैसे वो डालना चाहते हैं।