ICC T20I world Cup 2024 का खिताब भारत ने अपने नाम की और ठीक उसके बाद 3 जुलाई को ICC ने टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी किया. ICC के द्वारा जारी लिस्ट में भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का नाम टॉप पर था. हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने प्रदर्शन के दम पर नंबर 1 टी20 आलराउंडर बने. लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनसे नंबर 1 आलराउंडर का पद छीन गया है.
बता दे 10 तारीख को जारी लिस्ट में हार्दिक पंड्या के जगह कोई और नही बल्कि श्रीलंका के बनिंदु हसरंगा का नाम है. और दुसरे नंबर पर भारत के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का नाम है. अगर रेटिंग पॉइंट देखा जाये तो हसरंगा के 222 पॉइंट है . जबकि हार्दिक के 213 पॉइंट है .
वही नंबर 3 की बात करे तो आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मार्कस स्टोनिस है और चौथे नंबर पर जिम्बाम्बे के सिकंदर रजा का नाम है . पांचवे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन है. वही टीम इंडिया के अक्षर पटेल की बात करे तो टी20 आलराउंडर में उनका नाम 12वे नंबर पर है.
ICC टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग की बात करे तो हार्दिक पंड्या को नुकसान हुआ है. पंड्या 2 पायदान नीचे खिसकर 64वें नंबर पर आ गए है और वही ICC टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में चार पायदान नीचे खिसक कर 56वें नंबर पर आ गए है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया इस समय जिम्बाम्बे दौरे पर है. टीम इंडिया 5 मैच खेलेगी जिसमे टीम इंडिया 3 मैच खेल चुकी है और 2 मैच में जीत हासिल कर चुकी है.