रविवार को दूसरा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के होम ग्रांउड ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)की टीम किसी भी हालात में जीत हासिल करना चाहेगी। क्योंकि टीम पिछले दो मैच गंवाकर यहां पहुंची है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। इस मैच में दोनों टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
CSK में हो सकती है दीपक चाहर की वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम पिछले कुछ मैचों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम के टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़, डेवोन काॅनवे और अजिंक्य रहाणे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और लगभग हर मैच में टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं। यह सभी टीम को लगातार अच्छी शुरूआत दिला रहे हैं।
इसके अलावा टीम के मध्यक्रम में भी मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे। टीम के लिए इस मैच में दीपक चाहर की वापसी हो सकती है। जो पिछले कुछ मैचों से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं ।
लिटन दास हो सकते हैं बाहर
पिछल मैच में केकेआर(KKR) की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने मेंनाकाम साबित हुआ था। टीम ने पिछले मैच में काफी बदलाव भी किए थे। लेकिन टीम अब एक बार फिर बदलाव कर सकती है लेकिन इस बार टीम अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में वापस ला सकती है।
केकेआर (KKR) की टीम लिटन दास को इस मैच से बाहर कर सकती है। उनकी जगह हाॅकी फाग्युसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा शादुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हो सकती है। जो पिछले मैच में टीम से बाहर थे। इस मैच में टीम को तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
चैन्नई सुपर किंग्स (CSK)
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर
कोलकाता नाईट राइडर्स
जेसन राॅयल , वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन(विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती