महाराजगंज

भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलुआ का पूरा मामला है जहां पर यासमीन खातून की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है और जिस परिस्थिति में उनका शव कमरे में मिला है उसके बाद लोग और परिवार वाले दहेज को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं, फिलहाल ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई हो रही है

बाहर रहता है मृतिका का पति

मृतिका के भाई नियाज उल हक ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है और बताया है कि ससुराल पक्ष के लोग हमेशा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे. भाई द्वारा यह बताया गया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी बहन फर्श पर मृत पड़ी हुई थी और ससुराल के लोग जिस पंखे में फंदा लगाने की बात कर रहे थे उसके नीचे मछरदानी लगी हुई थी और उतारी भी नहीं गई थी. आपको बता दें कि मृतिका के पति अब्दुल बहाद सऊदी में है जहां मृतिका यहां पर अपने सास, ससुर और देवर के साथ रहती थी.

फरार हैं सास और देवर

मृतिका यासमीन खातून की मां नजमा खातून ने इस बारे में बताया कि बुधवार सुबह ही जब हम लोग सहरी खा रहे थे तब मैंने अपनी बेटी से बात की तो सब कुछ ठीक था. किसी तरह की कोई परेशानी की बात नहीं हुई और अचानक इस तरह की घटना मिली. फिलहाल इस पूरे मामले में मृतक यासमीन खातून के ससुर हैदर अली को पुलिस थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है. मृतिका के देवर अब्दुल वफा व सास आशिया खातून इस वक्त घर से फरार हैं और यासमीन खातून की जो 6 महीने की बेटी है वह पड़ोसी के घर पर हैं.

फिलहाल थाना अध्यक्ष को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. तहरीर मिलने के बाद ही जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई होगी.

Read More : Maharajganj : बाइक पर सवार मां के हाथ से गिरा नवजात बच्चा, मुख्यालय पहुच हुआ आभास