सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को पंचायत भवन में आपत्तिजनक स्थिति में देखा जिसकी सूचना बिना सोचे तुरंत पुलिस तक पहुंचाई गई. फिलहाल ग्राम प्रधान को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. आपको बता दे कि गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान को पंचायत भवन में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हाल में पाए. उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था.
लोगों ने ग्राम प्रधान को लेकर की ये टिप्पणी
वही गांव के कई लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान गांव की कई महिलाओं पर गलत निगाहें रखता है और उसके बाद इस तरह की हरकत का सामने आने इस बात को पूरी तरह सच साबित कर देता है. वही पंचायत भवन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी यह सारी स्थिति साफ नजर आ रही है.
चोरी पकड़ें जाने पर किया सीसीटीवी फुटेज डिलीट
ग्राम प्रधान को जैसे ही यह आभास हुआ कि उसकी चोरी पकड़ी गई तो उसने सबसे पहले पंचायत भवन खोलकर सीसीटीवी फुटेज सरकारी कंप्यूटर से डिलीट कर दिया. हालांकि दूसरी तरफ पीड़िता की तरफ से अभी तक किसी तरह की कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन गांव वालों ने साफ तौर पर ग्राम प्रधान पर इल्जाम लगाया है कि उसकी नियत बिल्कुल भी सही नहीं रहती है. फिलहाल सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच काफी हंगामा बढ़ गया जिसके बाद ग्राम प्रधान को सुरक्षा की दृष्टि से थाना ले जाया गया और वहीं पर इस पूरे मामले की पूछताछ चल रही है और आगे कार्रवाई भी की जाएगी.
जांच कर रही है पुलिस
इस पूरे मामले के दौरान ग्राम प्रधान के साथ जिस महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था फिलहाल उस महिला ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है लेकिन पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है ताकि आगे इस तरह की हरकतों पर विराम लगाया जा सके.