नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने काफी बातों पर चर्चा की. उन्होंने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी की जनसभा में यह बातें कहीं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज ऐसा समय आया है कि व्यापारी सीना तान कर चलता है और अपराधी सिर झुकाकर. इतना ही नहीं उन्होंने विपक्षियों पर भी जमकर प्रहार किया.
सरकार बदलने पर लोगों को महसूस हो रहा परिवर्तन
जनसभा में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भाजपा सरकार के लिए कार्य कर रहे लोगों के लिए वोट मांगी और अपील की है कि 4 मई को हर हाल में वोट अवश्य करें. उन्होंने कहा कि वाराणसी आने पर मुझे गर्व होता है. मैंने सर्वाधिक यात्रा यही की है. गोरखपुर में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और गोरखपुर नई आभा के साथ तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है. पहले यहां गुंडा टैक्स एवं रंगदारी वसूली जाती थी. गरीबों की संपत्तियों, व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर गुंडे माफिया सत्ताधारी दल के लोग कब्जा कर लेते थे लेकिन आज यूपी इस अराजकता से मुक्त हो चुका है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यूपी में अपराधियों की यह स्थिति है कि वह सिर झुका कर और गले में तख्ती लटका कर जान की भीख मांगता है. सरकार बदलने पर कैसा परिवर्तन होता है कि आज हर कोई महसूस कर रहा है.
हर गरीब तक पहुंच रही योजना
कुशीनगर में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि 9 वर्ष पहले जनता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया, तो देश की तस्वीर बदल दी. कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना एक सपना था जो आज हकीकत बन गया. वहीं देवरिया जनसभा में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बसपा का फेल इंजन भ्रष्टाचार, राजनीति के अपराधीकरण, विकास की योजनाओं में बंदरबांट, गरीब कल्याणकारी योजनाओं में डकैती का प्रदूषण फैलाता था, लेकिन आज विकास योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंच रहा है.
काशी को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास सिटी
अपने वाराणसी में जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने लोगों को यह विश्वास जताया कि काशी में विजय पर किसी को संदेह नहीं है. लोकसभा विधानसभा से लेकर हर चुनाव में काशीवासियों का सहयोग सदैव मिला है. डबल इंजन के साथ फुल मेजॉरिटी के ट्रिपल इंजन की ताकत से अब काशी को स्मार्ट सिटी से भी आगे बढ़कर वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का सपना है.
Read More : Maharajganj: बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को बीईओ ने कराया बंद, होगी कड़ी कार्रवाई