लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जहां गोरखपुर और बस्ती मंडल में मतदान की तिथि और पूरा चुनाव कार्यक्रम लोगों के बीच साझा हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि पूरे राज्य में दो चरणों में मतदान होगा.
गोरखपुर मंडल- गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिले में मतदान 4 मई को होगा और मतों की गिनती 13 मई को होगी.
बस्ती मंडल- बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर जिला में मतदान 11 मई को और गिनती 13 मई को होगी.
इस दिन से शुरू होगी पहले चरण की वोटिंग
बताया जा रहा है कि पहले चरण की वोटिंग 4 मई से शुरू होगी और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी. पहले चरण के नामांकन पत्र भरे जाने के कार्य की 11 से 17 अप्रैल तक तय की गई है. पहले चरण के लिए 20 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और 21 तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा.
इस तारीख को होगा दूसरे चरण का मतदान
वही दूसरे चरण के नामांकन पत्र भरे जाने की तारीख 17 अप्रैल से 14 अप्रैल तक है. पहले चरण के लिए 27 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और 28 तारीख को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा. दूसरे चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में मतदान होना है.
Read More : Maharajganj में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत, जानकारी मिलने पर परिजनों को किया गया सूचित