ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में बराबरी करने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

इसी कड़ी में जहां ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल की चकाचौंध से दूर होकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जबरदस्त तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं भारतीय टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में व्यस्त है। फिर चाहे वो टीम के कप्तान रोहित शर्मा हो या फिर टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली।

टीम के खिलाड़ी ने शुरू की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियां

ऐसे में भारतीय टीम का एक ऐसा बल्लेबाज है जो जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में लगा हुआ है। बता दें कि, टीम इंडिया के मध्यक्रम के अहम खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जमकर तैयारियां कर रहे हैं।

जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले से 2 महीने पहले ही चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड का रुख ले लिया। पुजारा एक बार फिर से काउंटी खेलने पहुंचे। बता दें कि, इस बार चेतेश्वर पुजारा काउंटी टीम ससेक्स के कप्तानी कर रहे हैं।

पहले ही मुकाबले में ठोका जबरदस्त शतक

टीम की कमान संभालते हुए चेतेश्वर पुजारा ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि, चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन टू में डरहम के खिलाफ ससेक्स के इस सीजन के पहले मैच में ही जबरदस्त शतक ठोका।

इस दौरान उन्होंने काउंटी सक्सेस के लिए 134 गेंदों पर शतक जड़ा। पुजारा ने अपनी टीम के लिए 163 गेंदों पर 115 रन बनाए और टॉम क्लार्क के साथ 112 रनों की शानदार साझेदारी की। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा का यह 57 वां शतक है।‌ पुजारा की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने दिन के अंत तक 9 विकेट पर 352 रन बना लिए थे।

Also Read: गौतम गंभीर के शातिर दिमाग के आगे काव्या मारन की टीम हुई चित, 40 साल के इस खिलाड़ी ने पलट दिया मैच, 5 विकेट से हारी SRH