ICC ODI WORLD CUP 2023 का भारत में शानदार आयोजन के बाद अब फैंस को अगले ही साल T20 WORLD CUP 2024 देखने को मिलेगा. इस विश्वकप का आयोजन भारत में नहीं बल्कि वेस्टइंडीज और USA में संयुक्त रूप से किया जायेगा. यह पहली बार होगा जब अमेरिका में विश्वकप खेला जायेगा. अमेरिका के इन 3 शहरों में डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क में खेला जायेगा. इस विश्वकप के लिए भारतीय टीम की तयारी जोरो पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम तैयारियां जोरो पर है.
इस तारीख को खेला जायेगा विश्वकप का पहला मैच
बता दें आइसीसी टी20 विश्वकप 2023 का पहला मैच 4 जून 2023 को खेला जायेगा. वही अंतिम मुकाबला में 30 जून को खेला जायेगा. इस विश्वकप के लिए ICC ने वेन्यु का ऐलान कर दिया है. विश्वकप का पूरा मुकाबला वेस्टइंडीज के शहर एंटीगुआ एवं बारबुडा, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, बारबाडोस, ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद, सेंट विंसेंट और टोबैगो मुकाबलों की मेजबानी करेंगे, जबकि अमेरिका के फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में मैच होंगे।
युगांडा ने किया पहली बार क्वालीफाई, 20 टीमें लेंगी हिस्सा
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलने वाली 20 टीमें मिल चुकी है। नामीबिया, वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल और ओमान वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। तो वही पहली बार युगांडा ने इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया है. तो वही जिम्बाब्वे बाहर हो चुकी है.