धीरे-धीरे अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है जिसके कारण लोगों की सेहत पर इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. महाराजगंज के लोगों का भी कुछ ऐसा ही हाल है जहां जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, निमोनिया और सांस में दिक्कत जैसे समस्या से पीड़ित मरीज आ रहे हैं जहां ओपीडी में प्रत्येक डॉक्टर के पास मरीजों की लंबी भीड़ लगी हुई है.
हर रोज आ रहे इतने मरीज
डॉक्टर द्वारा बताया गया है कि जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 700 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं जिनमें सबसे ज्यादा 200 से अधिक मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, निमोनिया और दस्त से पीड़ित है. भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इसका साफ कारण है अचानक बढ़ता तापमान जिस वजह से धूल के कण हवा के साथ तेजी से फैल रहे हैं और सांस लेने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
डॉक्टर ने बताया ये उपाय
जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ है या सांस संबंधी समस्याएं हैं उन्हें डॉक्टर द्वारा यह बताया गया है कि ऐसे मौसम के दुष्प्रभाव से बचने के लिए धूम्रपान न करें. अगर कोई कर भी रहा हो तो उसके आसपास ना रहे. ठंड से एवं ठंडे पानी या कोल्डड्रिंक पीने से बचें. ऐसा कोई काम ना करें जिससे आपकी सांस फूलने लगे वरना आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है.
इन लक्षणों को पहचानें
डॉक्टर्स के मुताबिक अगर आपको सांस लेते समय आवाज महसूस हो रहा हो या सांस फूल रही हो, छाती में कुछ जमा हुआ या भरा हुआ जैसा महसूस हो, बहुत खासने पर चिकना पन, कोई भी काम करने पर सांस फूल जाना, दम घुटने जैसी परेशानी अगर आप में नजर आती है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. दिन प्रतिदिन मौसम गर्म होता जा रहा है एवं शाम को हल्की ठंड नजर आ रही है जिससे लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है और इस तरह की समस्या लोगों के अंदर देखने को मिल रही है.