इंडो नेपाल बॉर्डर: ठूठीबारी स्थित इंडो नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान कस्टम की संयुक्त टीम को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है, जहां पर कस्बे के मरचहवा बगीचे के पास जांच के दौरान बाइक से जा रहे दो युवकों के पास 12 लाख की नेपाली करेंसी बरामद की गई. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं.

अभी चल रही है पूछताछ

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. जांच में पकड़े गए आरोपियों की पहचान शहादत कुजड़ा, रामपत गुप्ता, निवासी- हरपुर जिला नवल परासी नेपाल के रूप में हुई है. दरअसल पकड़े गए दोनों आरोपियों को ठूठीबाड़ी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां अभी फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है जिसके बाद ही आगे किसी तरह की कार्रवाई लेने का फैसला लिया जाएगा.

गाड़ी की डिग्गी में मिले 12 लाख

इस मामले में ठूठीबारी एसएसबी बीपीओ इंचार्ज जयप्रकाश ने बताया कि सूचना पर कस्टम इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा व संयुक्त टीम के साथ कस्बे के मरचहवा बगीचे के समीप चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक को आते देखा गया. जब उनकी बाइक की तलाशी ली गई तो डिग्गी में 12 लाख नेपाली करेंसी बरामद हुए जिसके बाद ही दोनों को पूछताछ के लिए भेज दिया गया.

Read More : महाराजगंज न्यूज़ : बीएसए कार्यालय में पदोन्नति के लिए तैयार की सूची, 1725 शिक्षक का लिस्ट में है नाम