सपा

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जहां लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी, मेरठ, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद और अयोध्या से महापौर पद पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. इसके बाद देखा जाए तो चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी ने अभी से ही अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

इन उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देशानुसार लखनऊ से श्रीमती बंदना मिश्रा, गोरखपुर से श्रीमती काजल निषाद, इलाहाबाद से श्री अजय श्रीवास्तव, झांसी से श्री रघुवीर चौधरी, मेरठ से श्रीमती सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से श्रीमती अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से श्रीमती मशहूर फातिमा और अयोध्या से डॉक्टर आशीष पांडे को उम्मीदवार के तौर पर मंजूरी दी गई है.

दो चरणों में होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव इस बार दो चरण में होंगे. पहले चरण का चुनाव लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित नौ मंडलों में 4 मई को होगा. दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा जो मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में आयोजित होगा और इसकी गणना 13 मई को की जाएगी.

Read More : महाराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस में पुलिस ने मारा छापा, 4 कपल आपत्तिजनक हालत में मिले