यह पूरा मामला निचलौल क्षेत्र के ग्राम नागपुर का है जहां पर दो पट्टीदारों के बीच देर शाम में बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इस मारपीट के दौरान एक पक्ष की बीमार महिला शिक्षामित्र नंदिनी त्रिपाठी (Nandini Tripathi) जो कि 44 वर्ष की थी उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. ज्यादा तबीयत बिगड़ने के कारण परिजन इलाज के लिए उसे निचलौल सीएचसी लेकर आए. वहां पर इलाज के क्रम में ही महिला की मौत हो गई.
कार्रवाई की हो रही है मांग
दरअसल मृतका का अंतिम संस्कार रविवार को सीओ सूर्य बली मौर्य और एसओ निचलौल आनंद कुमार गुप्ता की मौजूदगी में नारायणी नदी में पथलहवा घाट पर हुआ. फिलहाल यह बताया जा रहा है कि इस मामले में मृतका के घर के लोग पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने वाले हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल परागपुर के टोला बेलवाड़ी निवासी केशव आचार्य और पारस पाटीदार है जिनके घर के बच्चों में किसी बात को लेकर पहले विवाद शुरू हो गया और इसी बात को लेकर बड़ों के बीच कहासुनी हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े लोगों के बीच मारपीट की स्थिति आ गई. इस बीच एक पक्ष के योगेंद्र की पत्नी और शिक्षामित्र नंदिनी की तबीयत बिगड़ने त्यागी और इलाज के लिए जब महिला को निचलौल सीएचसी लेकर जाया गया तो इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.