कन्नड एक्टर संपथ जे राम

फिल्म जगत में हर कलाकार को काम मिले, यह जरूरी नहीं है. इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है और कई लोगों को तो संघर्ष के बावजूद भी उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं होता. लोकप्रिय कन्नड एक्टर संपथ जे राम (Sampath J Ram) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब उन्हें अपने बेंगलुरू स्थित घर में मृत पाया गया तो तरह-तरह की आशंका जताई जाने लगी, पर बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या करके अपनी जिंदगी को समाप्त कर दी. इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने के कारण वह काफी परेशान थे और उन्हें जो काम मिल रहा था उसमें उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं थी.

बेंगलुरु के घर में पाए गए मृत

फिलहाल आधिकारिक तौर पर मौत की वजह को लेकर परिवार वालों ने किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है. नीलामंगला के ही एक प्राइवेट अस्पताल में एक्ट्रेस के मृत शरीर को लेकर जाया गया था, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके होमटाउन एनआर पुरा भेजा गया. 35 साल के संपथ जे राम के यूं अचानक चले जाने के बाद उनके फैंस और तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

अभी तक फैंस ने खो दिए ये तीन बड़े कलाकार

कन्नड एक्टर संपथ जे राम (Sampath J Ram) की एक साल पहले शादी हुई थी और बताया जा रहा है कि अपने मनपसंद का काम ना मिलने के कारण वह पूरी तरह से परेशान थे. उनके साथी दोस्तों ने यह बताया कि वह भविष्य में अच्छे रोल पाने की उम्मीद रखते थे पर उनके साथ ऐसा नहीं हुआ.

आपको बता दें कि इस तरह की घटना कई बार सामने आ चुकी है. कन्नड़ अभिनेता से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे और टीवी एक्ट्रेस तनुश्री वर्मा की आत्महत्या की खबर ने भी फैंस को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया था.

Read More : अब किसानों के लिए घर से गेहूं बेचना हुआ आसान, इस नंबर परअधिकारियों को तुरंत लगाए फोन