मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा ब्लॉक के अध्यक्ष व मंत्री पद का चुनाव प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया प्रथम में संपन्न हुआ. इसमें ब्लॉक अध्यक्ष के प्रत्याशी विजय यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभय कुमार दुबे को 67 मतों से हराया. ब्लॉक मंत्री पद पर चंद्रभूषण पटेल ने गोपाल पासवान को 17 वोट से हराया. वहीं नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री को शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया.

इन अधिकारियों ने कराया चुनाव संपन्न

प्रमाण पत्र देने के बाद दोनों निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मिठौरा ब्लाक में अध्यक्ष व मंत्री पद का चुनाव प्रांतीय पर्यवेक्षक योगेश शुक्ल की उपस्थिति में जिला मंत्री/ जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र की देखरेख में शुरू हुआ. चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ सिंह, राघवेंद्र पांडे द्वारा शुरू कराई गई. नामांकन वापसी का समय बीतने के बाद मतदान कराया गया. मिठौरा ब्लॉक की कुल 407 शिक्षक मतदाता थे. इसमें से 384 शिक्षकों ने मतदान में हिस्सा लिया.

12 शिक्षकों का वोट रहा अमान्य

मतगणना में विजय कुमार यादव ने 220 वोट व मंत्री पद के विजेता प्रत्याशी चंद्र भूषण पटेल को 195 मत मिला. इसके बाद प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में विजय यादव व ब्लॉक मंत्री के रूप में चंद्र भूषण पटेल को निर्वाचित घोषित किया गया. इस मौके पर मनौव्वर अली, संजय यादव, अखिलेश पाठक, मनोज वर्मा, संग्राम सिंह, धन प्रकाश त्रिपाठी, हरीश शाही, अलाउद्दीन खान, विजय पांडे, वीरेंद्र मौर्य, धनु चौहान, राजेश यादव, अनूप कुमार, अनिरुद्ध निराला, बालमुकुंद पाठक, हिसामुद्दीन अंसारी, राघवेंद्र पटेल, मोहन शर्मा, संजय पटेल, प्रेम किशन, अविनाश चौधरी, सर्वेश शर्मा, आदि शिक्षक प्रमुख रूप से मौजूद रहे. मतगणना के दौरान ही 12 शिक्षकों की वोटों को अमान्य भी घोषित किया गया.

READ MORE : महिला की मौत पर पति ने दो युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने मौत की वजह बीमारी को बताया