इस वक्त महाराजगंज (Maharajganj) में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग का लगातार चक्कर लगाना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि 23 मार्च से ही तकनीकी कारणों से इस योजना के तहत संचालित होने वाला पोर्टल बंद चल रहा है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को ₹5000 सरकार द्वारा दी जाती है.
अधिकारियों को भी नहीं है पूरी जानकारी
इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. विभाग की अनदेखी के चलते 23 मार्च से ही यह पोर्टल बंद हो चुका है, जिसके कारण गर्भवती महिलाएं केवल चक्कर काट रही है. आवेदन ना होने से लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. दोबारा यह पोर्टल कब तक शुरू होगा इसके बारे में विभाग के अधिकारियों को भी सटीक जानकारी नहीं है. गर्भावस्था के समय महिलाओं के शरीर में पोषण की कमी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी.
तीन किस्त में गर्भवती महिलाओं को मिलती हैं राशी
इस मामले पर घुघली क्षेत्र की वंदना ने बताया कि सीएचसी पर आवेदन किया गया है, लेकिन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन नहीं हुआ है. अधिकारी द्वारा बार-बार यह कहा जाता है कि अभी सर्वर स्लो चल रहा है. इसी तरह 3 महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक पोर्टल में कोई सुधार नहीं हुआ है. उच्च अधिकारियों से लगातार इस बारे में चर्चा चल रही है और पोर्टल शुरू होते ही सभी को सूचना देकर पंजीकरण करवाया जाएगा. आपको बता दें कि इस योजना के तहत पहली किस्त में एक 1000, दूसरी किस्त में 2000 और तीसरी किस्त में 2000 दिए जाते हैं.
Read More : Maharajganj: जीवित किसान को पोर्टल पर बता दिया मृत्य, बंद कर दी सम्मान निधि