महाराजगंज जिला अस्पताल

महाराजगंज : जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में रविवार को दोपहर में लैब टेक्नीशियन रामाश्रय बैठे हुए थे, जिनसे फोन करने वाला यह बातें कर रहा था. फोन करने वाले ने कहा कि हम सिंदुरिया के अजय मौर्या बोल रहे हैं. हमारे ससुर मोहन कुशवाहा का पैर फ्रैक्चर हो गया है. वह शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर ऑपरेशन करने के लिए कह रहे हैं. इसके लिए दो यूनिट ओ नेगेटिव खून की जरूरत है. 2 लोगों से बात कर चुका हूं, लेकिन खून मिल जाए तो यह लोग रक्तदान के लिए तैयार हैं.

शिविर लगाकर किया जाएगा खून एकत्रित

लैब टेक्नीशियन रामाश्रय ने तुरंत कई ग्रुप में मैसेज किया और कई लोगों को फोन कर ओ नेगेटिव खून देने के लिए कहा लेकिन नहीं मिला. उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में केवल एबी पॉजिटिव एक यूनिट और ओ पॉजिटिव 5 यूनिट रक्त बचा हुआ है. जल्द ही शिविर लगाकर खून एकत्र किए जाएंगे.

गंभीरता से इस मामले में करना होगा विचार

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की क्षमता 950 यूनिट की है, लेकिन यहां पर अभी केवल 6 यूनिट ही खून बचा हुआ है. अगर इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो यहां पर ब्लड यूनिट पूरी तरह खत्म हो जाएगा.