नगर निकाय चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां अब 5 साल तक कुर्सी पर राज करने वाले उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता करने को पूरी तरह से तैयार है. सभी नगर निकायों में अध्यक्ष पद के 10 पदों के सापेक्ष 96 उम्मीदवार व सदस्य पद के 166 के सापेक्ष 1023 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
4 मई को मतदान और 13 मई को होगी मतगणना
4 मई को मतदान होने वाला है, जिसके बाद मतदाता अपने उम्मीदवार को नगर व वार्ड के विकास की जिम्मेदारी सौंपेगे, जिसमें 247931 मतदाता है. इसमें 128726 पुरुष और 119205 महिला मतदाता है. 13 मई को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके बाद चुनाव जीतने वाले लोग 5 वर्ष तक आगे कुर्सी संभालेंगे.
नगर पालिका महराजगंज—— 62,900
नगर पालिका नौतनवां——— 30,255
नगर पंचायत चौक————- 17,200
नगर पंचायत आनंदनगर——17,455
नगर पंचायत घुघली———–10,916
नगर पंचायत सोनौली———17,243
नगर पंचायत परतावल——-21,956
नगर पंचायत निचलौल——-17,574
नगर पंचायत बृजमनगंज—–14,481
सिसवा पालिका में महराजगंज से अधिक मतदाता
सिसवा नगरपालिका में सबसे अधिक मतदाता हैं। महराजगंज में जहां 62,900 मतदाता हैं, वहीं, सिसवा में 67,854 मतदाता। चुनाव न होने की वजह से इन मतदाताओं की संख्या 10 निकायों की संख्या में नहीं जुटी है। यदि इन्हें भी जोड़ दिया जाए तो जिले के सभी 11 निकायों में 3,15,655 मतदाता होंगे।