भारत- नेपाल सीमा

यह पूरा मामला भारत- नेपाल सीमा पर का है, जहां सरकारी बस में पुलिस को 2 दर्जन से भी अधिक लावारिस मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन मोबाइल फोन की कीमत बाजार में लाखों में है. सोनौली पुलिस को यह मोबाइल फोन वाहन चेकिंग के दौरान एक सरकारी बस में प्राप्त हुई है, जहां कुल मोबाइल फोन की संख्या 30 बताई जा रही है.

जांच में जुटी है पुलिस

पुलिस ने जिन लावारिस मोबाइल को बरामद किया है उसमें विभिन्न कलर की टेक्नो कंपनी का 30 मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे थाने ले जाया गया है. फिलहाल कस्टम अधिनियम 111 के तहत कार्रवाई करते हुए कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना कर दिया है. मोबाइल फोन को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है. जांच के दौरान सोनौली कस्बे में सरकारी बस संख्या UP56CT1844 मैं पुलिस ने जब जांच की तो यह लावारिस मोबाइल फोन बरामद हुए जिसके बाद पुलिस एक्शन में नजर आ रही है.

Read More : पेट्रोल-डीजल की कीमत : यूपी के लखनऊ, गोरखपुर से लेकर जाने अपने शहरो के पेट्रोल- डीजल की कीमत, रसोई गैस की कीमत हुई इतनी