नगर निकाय चुनाव को लेकर जोरो-शुरो से तैयारियां हो रही है और इसे सकुशल पूरा कराने के लिए विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यह मास्टर ट्रेनर सभी पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे.
इन बातों का दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर को मतपेटी को खोलने, बंद करने से लेकर मतदान के तौर तरीके आदि की जानकारी दी गई. इस बारे में सीडीओ (CDO) संतोष कुमार ने बताया कि जनपद में मतदान 4 मई को होगा जो कि सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होगा. इसके लिए 168 बूथ बनाए गए हैं. एक पिंक बूथ भी बनाया गया है. पीठासीन अधिकारी द्वितीय पर महिला कर्मी भी तैनात रहेंगी. मतदान कार्मिकों का पहले चरण का प्रशिक्षण 19 अप्रैल को आईटीएम चेहरी में होगा.
सकुशल होगा मतदान
पूरी तरह से मास्टर ट्रेनर मतदान की हर प्रक्रिया को भलीभांति से समझ लेंगे तो मतदान में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. कहीं से भी दिक्कत हो तो बेझिझक सवाल पूछने की भी अनुमति दी गई है. प्रशिक्षण में मतपत्र और मतपेटिकाएंं, मतदान अभिकर्ता, डाक मतपत्र, मतदाता की पहचान करने समेत अनेक जानकारी दी गई है. इस प्रशिक्षण में डीआईओएस अमरनाथ राय, बीएसए आशीष सिंह समेत सुधाकर राय, संजीव वर्मा आदि मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे जिन्होंने लोगों को काफी कुछ बताया.
Read More : महाराजगंज : झोपडी़ में लगी भीषण आग, गाय और बछड़े को बचाने के चक्कर में मां- बेटे की हुई दर्दनाक मौत