महाराजगंज - चिकन पॉक्स

यह पूरा मामला महाराजगंज (Maharajganj) के घोड़हवा वार्ड का है जहां चिकन पॉक्स की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर अभी 10 परिवार इससे पीड़ित बताए जा रहे हैं. इस सूची में आंगनबाड़ी के सर्वे में पाया गया कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग इसमें शामिल है और तेजी से लोगों के बीच यह बीमारी फैलती नजर आ रहे हैं.

अभी भी कई लोग हैं बीमारी की चपेट में

आंगनबाड़ी नीलम पटेल द्वारा यह बताया गया कि चिकन पॉक्स की चपेट में आने से वार्ड की आशा देवी की अचानक तबीयत बिगड़ती गई, जिसके बाद उनके परिजनों ने सीएचसी निचलौल में उन्हें भर्ती कराया. भर्ती के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई और धीरे-धीरे वार्ड के कई लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं हो रही कोई पहल

सर्वे में भी पाया गया कि वार्ड की लक्ष्मी गुप्ता, श्रावण राजू मदनवाल, बृजमोहन, शमशाद दयाशंकर के परिवार में करीब 10 लोग पीड़ित मिले. वहीं कुछ लोगों द्वारा अभी भी इस बात की सूचना छिपाने की बात कही जा रही है. वार्ड के लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि तेजी से यह बीमारी बढ़ रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी तरह की कोई पहल नहीं कर रही है.

Read More : मनरेगा घोटाला : टेंडर खुलने से पहले ही हो चूका भुगतान, बीडीओ कार्यालय में मचा हड़कंप