Maharajganj
Maharajganj :

महाराजगंज (Maharajganj) के निचलौल थाना क्षेत्र के बरगदही गांव में एक पीड़ित ने ग्राम प्रधान सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एक व्यक्ति के दरवाजे पर अभिरक्षा में रखे फसल को ग्राम प्रधान अपने सहयोगी के साथ लेकर चले गए. बरगदही निवासी रामकृपाल ने इस मामले पर कई अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया है.

जबरदस्ती फसल की करने लगे कटाई

रामकृपाल ने पुलिस को बताया कि ग्राम प्रधान शैलेश पटेल को अप्रैल 2021 में 6.50 लाख रुपए देकर 3 एकड़ कृषि भूमि को रेहन लिया गया था. उक्त भूमि पर वह कृषि कार्य कर रहे थे. जनवरी 2023 में ग्राम प्रधान ने 3 लाख वापस कर देकर डेढ़ एकर भूमि को रेहन से मुक्त करा लिया. शेष बची डेढ़ एकड़ भूमि पर तिलहन की फसल लगी थी जो 16 फरवरी 2023 को मजदूरों के साथ आए तो ग्राम प्रधान अपने सहयोगियों के साथ पहुंच फसल काटने से रोकने लगे जिस मामले पर शिकायत दर्ज की गई थी.

ग्राम प्रधान सहित इन लोगों के खिलाफ दर्द हुआ केस

पीड़ित ने बताया कि 6 मार्च को ग्राम प्रधान ने दबंगई के दम पर खेत में खड़ी तिलहन की फसल को कटवा दिया. फिलहाल इस मामले पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने कहा है कि सुखदेव पांडे, दीनानाथ, शैलेश पटेल, मोतीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.