महाराजगंज (Maharajganj) जिले के 10 निकायों में 4 मई को मतदान होना है जिसे बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए 407 पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार व शनिवार को प्रशिक्षित किया जाएगा. आईटीएम में होने वाले प्रशिक्षण को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. प्रभारी अधिकारी कार्मिक संतोष कुमार राय के हवाले यह बताया गया कि जिले में दो नगर पालिका में आठ नगर पंचायतों में चुनाव कराने के लिए कुल 407 पोलिंग पार्टियां बनी है.
इन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
पोलिंग पार्टी के पीठासीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा इन सभी को उनके कार्यों को दायित्व के प्रति सचेत रहने की जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षक के रूप में परियोजना निदेशक आरपी चौधरी, जिला विकास अधिकारी आरके पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह को जिम्मेदारी प्रदान की गई है.
पोस्टल बैलेट से मतदान करने की होगी सुविधा
यह प्रशिक्षण सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा जहां प्रशिक्षण स्थल पर पोस्टल बैलट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे में सभी कार्मिकों को उसका लाभ उठाने को कहा गया है. सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ता से कहा गया है कि उनमें से कोई एक व्यक्ति पोस्टल बैलेट से होने वाले मतदान के समय प्रशिक्षण स्थल पर चाहे तो उपलब्ध रह सकता है.
उसी वार्ड का निवासी बनेगा अभीकर्ता
नगर निकाय चुनाव में किसी भी प्रत्याशी का मतदान अभिकर्ता वही व्यक्ति बन सकेगा जो उस वार्ड का निवासी होगा. दूसरे वार्ड के लोगों को अन्य जगह पर अभिकर्ता नहीं बनाया जा सकेगा. इसके अलावा सांसद, मंत्री, विधायक, भूतपूर्व सांसद, विधायक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों व किसी लाभ के पद को धारण करने वाले व्यक्ति को मतदान अभिकर्ता किसी भी रूप में बनाया नहीं जाएगा.