Maharajganj: नाद में चारा- पानी नहीं दिखा तो प्रभारी पर जमकर बरसे विशेष सचिव, निरीक्षण के दौरान सच आया सामने

महाराजगंज (Maharajganj) के पनियरा क्षेत्र में कमासिन खुर्द में विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त नरेंद्र प्रसाद पांडे जब निरीक्षण करने पहुंचे तो नाद में ना चारा ना पानी होने पर उन्होंने बहुत बड़ा सवाल किया. उनके इस सवाल का जवाब वहां पर उपस्थित कर्मी भी देने में हकलाते नजर आए. कोई भी कर्मी सटीक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद विशेष सचिव ने केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए दायित्व के प्रति सचेत रहने की चेतावनी दी है और कहा है कि अगर पशुओं के हरे चारे की व्यवस्था में लापरवाही होती है तो फिर आगे बहुत बड़ी कार्यवाही की जाएगी.

पशुओं का नहीं रखा जा रहा ख्याल

विशेष सचिव ने इस तरह की लापरवाही बरतने पर आगे कहा कि प्रदेश सरकार को आश्रय केंद्र पर छुट्टा पशुओं को खाने के लिए चारा पानी भूसा दाना आदि व्यवस्था की गई. जमीनी हकीकत जानने के लिए आया हूं. सरकार की मंशा है कि जहां भी छुट्टा पशु दिखाई दे रहे हैं उसे गौ सदन में रखा जाए. उन्हें खाने के लिए हरी घास, दाना पानी साफ सफाई की व्यवस्था भी की जाए. वही गो सदन में देखा गया कि गोबर हटाया नहीं गया था और पशु इधर उधर नजर आ रहे थे जिस पर अधिकारी ने काफी नाराजगी जाहिर की.

इन बातों पर लिया गया निर्णय

गौ आश्रय केंद्र चंदन चाफी के निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव को कई बातों में लापरवाही नजर आई. इसमें उन्होंने मौजूद कर्मियों को व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी है जिस दौरान डॉ अनिल कुमार सिंह, रामायण सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी, कपिल देव निषाद आदि मौजूद रहे जहां सभी लोगों से आश्रय स्थलों की बदहाली को दूर कर विकास भवन सभागार में बैठक के दौरान और भी कई अन्य निर्देश दिए गए.

Read More : Maharajganj: अचानक बीएसए कार्यालय में जांच के लिए पहुंची विजिलेंस की टीम, वरिष्ठ बाबू का मांगा गया ब्यौरा तो मचा हड़कंप