महाराजगंज (Maharajganj) में एक शिक्षक के तौर पर स्कूल में पढ़ाने वाले जावेद आलम (Javed Alam) ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा में उत्तीर्ण कर लिया है और वह डायट प्रवक्ता के रूप में चयनित हुए हैं. दरअसल दूसरी बार ऐसा हुआ है जब वह इस परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंचे थे, जहां बेसिक शिक्षा विभाग व क्षेत्र के लोगों ने जावेद आलम की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई भी दी है. आखिरकार उनकी यह मेहनत रंग लाई.
स्कूल के बच्चों के साथ खेलते थे अनोखा खेल
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के तौर पर वह महाराजगंज (Maharajganj) में स्कूल में बच्चों के साथ भी कौन बनेगा करोड़पति खेलते थे. अपने गीत व खेल-खेल में शिक्षण कौशल से सुर्खियां बटोरने वाले निचलौल क्षेत्र के परिषदीय शिक्षक जावेद आलम (Javed Alam) ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है, जिसके बाद वह खुद भी अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें भी पता है कि यह मुकाम उन्हें कितनी मेहनत के बाद मिली.
सोशल मीडिया पर भी जावेद आलम (Javed Alam) के पढ़ाने के तरीके की काफी तारीफ हो चुकी है, जहां वह बिल्कुल इस शो की तरह स्कूल के बच्चों को हॉट सीट पर बुलाते हैं और उनसे सवाल करते हैं.
खेल- खेल में बच्चों को पढ़ाने की है कला
सोशल मीडिया पर जावेद आलम (Javed Alam) के गीतों, अभिनय व खेल से शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के तरीके को काफी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि लोग उन्हें फॉलो करना भी पसंद करते हैं और उनकी मेहनत को काफी सराहाते हैं. उनका मानना है कि बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाए जाने पर वह किसी भी चीज को ज्यादा समझते हैं इसलिए वह बच्चे के साथ इस तरह का व्यवहार अपनाते हैं.