बोर्ड परीक्षा परिणाम आत्महत्या

यह पूरा मामला महाराजगंज (Maharajganj) के निचलौल थाना क्षेत्र का है, जहां उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित की जाने वाली है लेकिन बोर्ड रिजल्ट से पहले ही महाराजगंज (Maharajganj) जिले के निचलौल क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने हर किसी के पैरों तले जमीन खिसका दी. फोन नहीं मिलने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

फोन नहीं मिला तो लगा ली फांसी

दरअसल बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले माता-पिता से छात्र ने स्मार्टफोन की मांग की लेकिन जब उसे नहीं मिला तो उसने अपनी जीवन को ही खत्म कर दिया. यह घटना ग्राम सभा मिश्रौलिया का है, जहां एक छात्र ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित से पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्र की आत्महत्या से पीड़ित परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई है और क्षेत्र में हर तरफ कोहराम मचा हुआ है.

ठीक नहीं है परिवार की आर्थिक स्थिति

जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह जानकारी मिली है कि आत्महत्या करने वाला छात्र ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी जिसका रिजल्ट आने वाला है, लेकिन परिणाम से पहले ही उसने अपने घर पर फांसी लगाई और अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया.

दरअसल छात्र ने 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद और परीक्षा परिणाम आने तक परिजनों से महंगा मोबाइल दिलाने के लिए कहा था और काफी समय से इसके लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन घर की हालत ठीक नहीं थी जिस कारण परिजन उसे मोबाइल नहीं दिला सके. फिर इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

Read More : Maharajganj: अनुपस्थित शिक्षक व शिक्षामित्र को कारण बताओ नोटिस जारी, बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों को किया गया सम्मानित