महाराजगंज: प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन से वीडियोग्राफी करने पर एसएसबी जवान ने 9 लोगों को लिया हिरासत, जमानत पर हुए रिहा

यह पूरा मामला गंडक नदी के बैराज पर प्रतिबंधित क्षेत्र का है जहां पर ड्रोन कैमरा से वीडियोग्राफी कराने के मामले में एसएसबी जवानों ने एक्शन लिया है और महाराजगंज व देवरिया के 9 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिसमें 2 युवतियां भी शामिल है. इस मामले में पूछताछ के बाद सहायक उपनिरीक्षक ने बिहार के वाल्मीकिनगर थाने को सौंप दिया गया. फिलहाल सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद वाल्मीकिनगर पुलिस थाने से उन्हें जमानत दे दिया गया है.

हिरासत में लिए गए 9 लोग

आपको बता दें कि सोहगीबरवा (Sohagi Barwa) से सटे बिहार (Bihar) के वाल्मिकीनगर (Valmiki Nagar) में गंडक नदी के बैराज पर फाटक संख्या 18 के आसपास कुछ लड़के और लड़की यहां सुरक्षित क्षेत्र में बिना अनुमति अनाधिकृत रूप से ड्रोन कैमरा उड़ाकर वीडियो या फोटो की शूटिंग करा रहे थे. यह देख गंडक बराज की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवान वहां मौके पर पहुंचे और प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाने के आरोप में सात युवक व 2 युवतियों को हिरासत में ले लिया.

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियोग्राफी करने के मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें दीपू कुमार सागर गुप्ता- ग्राम सभा सोहरौना थाना भिटौतौली जिला महाराजगंज, हेमंत प्रजापति- निवासी परसौनी बुजुर्ग, शिवम चौरसिया- निवासी भगत चौराहा, प्रवीण साहनी- निवासी आदर्श नगर देवरिया, आशुतोष- निवासी सोहरौना, सत्यजीत चौधरी- निवासी लक्ष्मीपुर सिवाना, वंदना- निवासी पुरैनिया, मानसी- निवासी शुक्ला महुआवा जिला महाराजगंज से पूछताछ के बाद एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक अंग्रेज सिंह ने अग्रिम कार्रवाई के लिए वाल्मीकिनगर नगर थाने को यह पूरा मामला सौंप दिया.

बिना अनुमति के अपराध है यह काम

सुरक्षित क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बिना अनुमति ड्रोन को उड़ाना अपराध है जिस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 45/ 23 दर्ज करते हुए सभी आरोपितों को थाना से जमानत दे दी गई है और इसके बाद इस तरह की गलती को दोबारा ना दोहराने की भी बात कही गई है.

Read More : भ्रष्टाचार के आरोप में Maharajganj के खान अधिकारी को किया गया निलंबित, जांच के दौरान पाए गए दोषी