महाराजगंज

यह पूरा मामला महाराजगंज (Maharajganj) के निचलौल क्षेत्र के ग्राम परागपुर का है, जहां पर दो पट्टीदारों के बीच देर शाम में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. इस मारपीट के दौरान एक पक्ष की बीमार महिला शिक्षामित्र नंदिनी त्रिपाठी जो कि 44 वर्ष की थी, उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. ज्यादा तबीयत बिगड़ने के कारण परिजन इलाज के लिए उसे निचलौल सीएचसी लेकर आए. वहां पर इलाज के क्रम में ही महिला की मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस बात को लेकर हुई पुरी बहस

इस मामले में मृत शिक्षामित्र के देवर भुनेश्वर त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि दरवाजा के सामने की भूमि पर पाइप बिछाने को लेकर पाटीदारों से तीन-चार दिनों से कहासुनी हो रही थी. उसी बात को लेकर शुक्रवार देर शाम को एक बार फिर से बहस हुई और उन्होंने आक्रोशित होकर गोलबंद होकर उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान नंदिनी देवी के अलावा पति केशव आचार्य त्रिपाठी घायल हो गए और इलाज के दौरान नंदनी देवी की मौत हो गई.

बच्चों को लेकर शुरू हुआ था विवाद

दरअसल परागपुर के टोला बेलवाड़ी निवासी केशव आचार्य और पारस पाटीदार है जिनके घर के बच्चों में किसी बात को लेकर पहले विवाद शुरू हो गया और इसी बात को लेकर बड़ों के बीच फिर अलग मामले पर कहासुनी हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े लोगों के बीच मारपीट की स्थिति आ गई. इस बीच एक पक्ष के योगेंद्र की पत्नी और शिक्षामित्र नंदिनी की तबीयत बिगड़ने लगी और इलाज के लिए जब महिला को निचलौल सीएचसी लेकर जाया गया तो इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

Read More : Maharajganj: अंगूठा लगाकर पैसे हड़पने का मामला आया सामने, बैंक गए तो खाली मिला अकाउंट