महाराजगंज

नगर निकाय चुनाव को लेकर इस वक्त पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रही है. अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अभी तक अप्रैल महीने में केवल 100 आरोपों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई. गैर जमानती वारंट के आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. पुलिस द्वारा यह साफ कहा गया है कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है.

अवैध शराब को लेकर शुरू हो चुकी है छापेमारी

मतदान के दौरान किसी प्रकार की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किए जाने पर उस सख्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी. आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव के बीच अवैध शराब के प्रभाव को रोकने के लिए भी हर दिन छापेमारी की जा रही है. अभी तक पुलिस को इस मामले में 12 लीटर अवैध देशी शराब की बरामद हो चुकी है और 4 भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है, जहां 113 आरोपितों की गिरफ्तारी करते हुए यह कार्रवाई आगे भी जारी है.

वाहनों की भी शुरू हुई चेकिंग

नगर निकाय चुनाव को शांति से संपन्न कराने के लिए व्यवस्था पुलिस द्वारा तेज कर दी गई है. अभी तक 7000 लोगों के खिलाफ धारा 107/116 की कार्यवाही की जा चुकी है. इसमें से करीब 950 लोगों को पाबंद किया गया है. इसके अलावा 21 वांटेड अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. वही कोर्ट से 53 लोगों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है. इसके अलावा पुलिस विभाग यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए भी जांच अभियान चला रही है और अभी तक 20000 वाहनों का चालान किया जा चुका है.

खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई

शांतिपूर्ण माहौल में नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष रुप से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा यह पहल की जा रही है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाने की सभी तैयारी पूरी की जा रही है, ताकि किसी तरह से मतदान में खलल ना हो और ऐसा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई हैं.

Read more : Maharajganj: 3 दिनों में खरीद नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई के लिए रहे तैयार, अब क्रय केंद्र से खाली नहीं लौटेंगे किसान