बीते दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा लेकर अपात्रों को लाभ दिए जाने के मामले में एक्शन लिया गया. अब डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है. इससे पहले जिलाधिकारी द्वारा ऐसा कर रहे लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और अब उन पर कार्रवाई तेजी से शुरू हो चुकी है.

शिकायत के बाद शुरू हुई जांच

गांव की एक महिला ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद इसकी जांच शुरू हुई और यह जांच पीडी, डीडीयू, एडीपीआरओ, सहायक विकास अधिकारी, आईएसबी, एडीओ पंचायत द्वारा की गई थी, जिसमें 34 आवासों की पात्रता की जांच की गई, जिसमें 13 लोग अपात्र मिले. ज्यादातर मामले में अपात्रों को आवास की धनराशि का भुगतान भी कर दिया गया है. वहीं कई लाभार्थियों द्वारा यह कहा गया कि उनके आवास के नाम पर 5000 से ₹15000 ले लिए गए हैं, जहां अब मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने मधुबनी के ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है.

सेक्रेटरी को किया गया निलंबित

वहीं इसी क्रम में डीपीआरओ ने सेक्रेटरी को भी निलंबित कर दिया है. फिलहाल आवास के नाम पर लोगों से पैसा लेने के आरोप में डीएम सत्येंद्र कुमार ने प्रधान पिंटू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं होगा तो प्रधान की वित्तीय और प्रशासनिक शक्ति शुन्य कर दी जाएगी जिस कारण इन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

Read More : Maharajganj: जिले में मिले 13 नए कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया जागरूक