यह पूरी घटना महाराजगंज (Maharajganj) की है जहां बुधवार को जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह (BSA Ashish kumar singh) द्वारा जिले के मिठौरा व निचलौल ब्लॉक में विद्यालयों का निरीक्षण किया गया तो इसमें दायित्व के प्रति लापरवाह मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

एक तरफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह द्वारा लापरवाह और अपने कार्यों के प्रति सचेत ना रहने वालों को नोटिस जारी किया गया, तो वहीं दूसरी ओर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया है. मिठौरा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरिया गुरु गोविंदपुर में शिक्षक डायरी का प्रयोग करते हुए शिक्षा दी जा रही थी. 12 सप्ताह के मॉड्यूल के अनुसार कक्षा का संचालन पाया गया. निपुण भारत मिशन में अच्छे कार्य करने पर शिक्षिका संजना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इन शिक्षकों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

कमपोजिट विद्यालय खोस्टा में शैक्षणिक परिवेश को सुधारने के लिए प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. प्राथमिक विद्यालय टीकर में 2 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर व 2 शिक्षक पढ़ाते मिले. शिक्षक वाजिद अली को डायरी को दुरुस्त करने के लिए चेतावनी दी गई. वहीं दूसरी ओर निचलौल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टिकुलहिया में शिक्षिका निर्मला गौतम बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली. वहीं शिक्षा मित्र दिनेश चौधरी 14 अप्रैल को अनुपस्थित थे और दोनों लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

अब ये काम खत्म करने के बाद ही घर जा सकेंगे शिक्षक

जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने का कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए गए. वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय बाली में और प्राथमिक विद्यालय निचलौल में शिक्षकों की उपस्थिति देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. इसके साथ ही शैक्षणिक वातावरण को और भी ज्यादा बेहतर बनाने पर जोड़ दी गई.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि अब सुबह 7:30 से 1:30 तक जिले के परिषदीय विद्यालय खुलेंगे. बच्चों की छुट्टी जहां दोपहर 12:00 बजे हो जाएगी, वहीं शिक्षकों को 12:00 बजे से 1:30 बजे तक नामांकन, परिवार सर्वेक्षण, डीबीटी यू डायस समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को भी निपटाना .

Read More : Maharajganj: निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, पोस्टल बैलेट से होगी मतदान की सुविधा