Maharajganj: पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़ के दौरान चली गोलियां, पुलिस का एक जवान और तस्कर दोनों हुए घायल
Maharajganj: पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़ के दौरान चली गोलियां, पुलिस का एक जवान और तस्कर दोनों हुए घायल

यह पूरी घटना यूपी के महाराजगंज (Maharajganj) जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बौलिया राजा गांव के सिवान की है जहां पर पुलिस और तस्करों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई और फायरिंग के दौरान पुलिस और तस्कर दोनों को गोली लगी है. यह पूरा मामला रात का बताया जा रहा है जहां अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक तस्कर मौके से फरार हो गया. घायल हुए तस्कर और कॉन्स्टेबल को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार किया जा रहा है.

पुलिस बैरियर तोड़कर फरार हुए तस्कर

महाराजगंज (Maharajganj) पुलिस को इस बात की जानकारी जैसे ही मिली कि पशु तस्कर पिकअप से गोवंश पशुओं को लादकर बिहार जाने की फिराक में है, उसके बाद से ही पुलिस की टीम एक्शन में नजर आई और घेराबंदी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद जैसे तैसे पिकअप पर लगे पशुओं के साथ तस्कर पुलिस बैरियर तोड़कर फरार हो गए थे. इसके कुछ समय बाद जब गांव के पास घेराबंदी की गई. तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस एनकाउंटर में एक तस्कर को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया गया, तो वही अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी के सारे तस्कर मौके से फरार हो गए.

पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में एक तस्कर मौजूद है जिसे एनकाउंटर में गोली लगी है. उसके पास पिकअप में 4 गोवंश पशु, एक तमंचा तथा दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है जिस युवक को पकड़ा गया है. वह कुशीनगर का निवासी है जिसके ऊपर 9 मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इस वक्त पुलिस बाकी के तस्करो को भी पकड़ने के लिए भी रणनीति बना रही है.

Read More : बिजली नहीं रहने पर भी अब इस छोटे डिवाइस से चलेगा टीवी और पंखा, गर्मियों में बढ़ चुकी है डिमांड, मात्र इतने रूपये में लाये