महाराजगंज (Maharajganj) जिले की नौतनवा सीट के पूर्व विधायक एवं साल 2022 विधानसभा के बसपा प्रत्याशी रहे अमनमणि त्रिपाठी को बहुजन समाज पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. दरअसल यह बताया जा रहा है कि लगातार उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है और उनमें कई समय से अनुशासनहीनता नजर आ रही है. इससे पहले भी उन्हें कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन उनके हरकत में किस तरह का कोई बदलाव नहीं आया जिसके बाद पार्टी को यह कदम उठाना पड़ा.
पिछले साल ही थामा था पार्टी का हाथ
साल 2022 के विधान सभा चुनाव के दौरान अमनमणि ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दामन थामा था और इसी के टिकट से उन्होंने नौतनवा विधानसभा से चुनाव लड़ा था. हालांकि इसमें उन्हें हार मिली थी. अब बहुजन समाज पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राव के हवाले से यह बताया गया है कि पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता को लेकर उन्हें चेतावनी दी जा चुकी थी लेकिन वह नहीं समझे.
चुनाव को लेकर एक्शन में है मायावती
चुनाव प्रक्रिया के दौरान बताया गया है कि यदि कोई बगावत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को जानकारी भेजी जाएगी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के नामों के फाइनल होने के बाद सामने आ रहे बगावतों पर काफी सख्त रुख अपना लिया है. बताया गया है कि मंडल प्रभारियों को अपने-अपने मंडलों में रहकर सेक्टर प्रभारियों के साथ मिलकर काम करना होगा.