महाराजगंज (Maharajganj) में इस वक्त लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगने की एक नई तरकीब बना ली गई है जहां लोगों से नौकरी के नाम पर कुछ पैसे लिए जा रहे हैं जिसके बाद उसी युवक को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. यह पूरा मामला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जड़लहिया निवासी सोनू मौर्य द्वारा बताया गया है कि किस तरह भिटौली थाना क्षेत्र के सिसवा मुंशी निवासी राम लखन प्रजापति का गांव में आना जाना लगा रहता है और उन्होंने ही इस ठगी की शुरुआत की है.
नगर पालिका में नौकरी दिलाने का दिया झांसा
गांव के एक युवक ने बताया कि मुझसे कहा गया कि ₹70000 दो तो नगरपालिका महाराजगंज (Maharajganj) में तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा. नौकरी दिलाने के लिए उन्होंने बरियारपुर निवासी सर्वेश कुमार से मेरा परिचय करवाया और कहा कि उनके भैया विनय कुमार का नगरपालिका महाराजगंज (Maharajganj) में जुगाड़ है. अधिकारियों को रिश्वत देंगे जिसके बाद तुम्हारी नौकरी आसानी से लग जाएगी, जहां युवक नौकरी के नाम पर उसके झांसे में आकर ₹70000 देने को तैयार हो गया लेकिन जब 1 वर्ष बाद भी नौकरी नहीं मिली तब जाकर युवक की आंख खुली.
युवक को भेजा गया फर्जी कॉल लेटर
जैसे- जैसे युवक को यह पता चल गया कि उसके साथ ठगी हुई है तो फिर वह आरोपी के घर गया जहां पर विनय कुमार ने कहा कि 2 दिनों के अंदर तुम्हें जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा. सर्वेश ने मोबाइल पर एक लेटर भेजा जिसे नगरपालिका महाराजगंज (Maharajganj) में पता किया गया तो फर्जी निकला. इस पूरे मामले के बाद जब युवक ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो फिर उस युवक को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई और अपशब्द का इस्तेमाल किया गया.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है महाराजगंज (Maharajganj) जिले में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. 21 जनवरी 2023 को भी पुलिस ने एक बेरोजगार युवक के साथ इस तरह की ठगी करने के आरोप में एक आरोपी को पकड़ा था. वही 22 जनवरी 2023 को रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक को लाखों रुपए की ठगी की गई थी, जहां लोगों से तरह-तरह की बातें कही जाती है कि उनकी बड़े-बड़े मंत्रियों से पकड़ है जिस वजह से वह उन्हें नौकरी दिला देंगे और लोग उनके झांसे में आ जाते हैं.
Read More : पद्मश्री अवार्ड लेने पहुंची रवीना टंडन ने काली साड़ी में ढा़या कहर, बेटी ने भी अपनी खूबसूरती से लूटी महफिल