शुक्रवार को धनेवा स्थित जिला कारागार पहुंचकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमलेश्वर पांडे ने निरीक्षण किया. इस दौरान बारी- बारी से महिला एवं बाल बैरक का निरीक्षण किया गया. इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों से एक-एक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और बताया गया कि आप अपना प्रार्थनापत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवा सकते हैं.
सचिव के साथ मौजूद रहे ये लोग
दरअसल महिला और बच्चों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के दौरान सचिव ने बताया कि जो भी बंदी अपने मुकदमे की पैरवी को लेकर अधिवक्ता रखने में समर्थ है, उनके पास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पास अपना प्रार्थना पत्र भिजवाने का विकल्प है. इस दौरान अधीक्षक प्रभात सिंह, जेलर आदित्य कुमार सिंह, डिप्टी जेलर रंजीत यादव, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल चीफ अशोक कुमार त्रिपाठी, डिप्टी चीफ आशुतोष पांडे, जैनेंद्र कुमार मिश्रा, नौशाद आलम आदि मौजूद रहे.
Read More : Maharajganj: शिक्षामित्र की मौत के बाद एक हफ्ते बाद एक्शन में नजर आयी पुलिस, 7 लोगो पर दर्ज हुआ केस