महाराजगंज के लोगों को अब 48 घंटे लगातार मिलेगा बिजली- पानी, होली पर्व पर नगर पालिका ने लिया फैसला

होली जैसे महापर्व को लेकर महाराजगंज शहर के लोगों को सुविधा देने की ओर एक नया कदम उठाया गया है, जहां नगरपालिका और बिजली विभाग ने जो ऐलान किया है उससे लोग खुशी से झूम उठे है. दरअसल मंगलवार से गुरुवार तक लगातार लोगों को बिजली पानी की उपलब्धता कराई जाएगी. इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा पानी की पूरी आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था कराई गई है और अगर किसी तरह बिजली की दिक्कत होती है तो ओवरहेड टैंक से आपूर्ति होती रहेगी.

लोगों को मिलेगी लगातार पानी- बिजली

देखा जाए तो नगरपालिका 69000 आबादी वाला क्षेत्र है, जिसमें 25 वार्ड है. यही वजह है कि लोगों को शुद्ध और साफ जल देने के लिए घरों तक पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है. सामान्य दिनों में तीन शिफ्ट में 8 घंटे पानी आपूर्ति होती है लेकिन होली के मद्देनजर नगर पालिका प्रशासन ने एक दिन पहले मंगलवार की शाम से लेकर गुरुवार की सुबह तक लोगों को लगातार बिजली और पानी उपलब्ध कराने की बात कही है.

स्वच्छता का भी रखा जाएगा ध्यान

महाराजगंज के लोगों के लिए यह सुविधा देने के साथ ही नगर पालिका प्रशासन ने सभी मुख्य चौराहे सक्सेना चौराहा, हनुमानगढ़ी चौराहा मऊपाकर, जिला उद्योग चौराहा के अलावा भीड़भाड़ वाली जगह पर भी पानी टैंकर की व्यवस्था की है जहां होली जैसे महा पर्व को लेकर स्वच्छता का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा और नगर पालिका प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की टीम भी तैनात कर दी है जो सुबह से शाम तक अपना काम करती रहेगी.