महाराजगंज

महाराजगंज (Maharajganj) में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां कोल्हुई थाना क्षेत्र के घरैचा के टोला नवाडीह के बुजुर्ग निराश्रित व महिला ने सीएसपी संचालक पर केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगाकर पैसा हड़पने का आरोप लगाया है. जैसे ही यह लोग पेंशन के लिए पैसा निकालने के लिए बैंक गए तो पता चला कि पहले ही सारा पैसा निकाला जा चुका है.

बैंक पहुंचते ही खाली मिला खाता

इस पूरे मामले में यह बताया गया कि ग्राम धरेचा के टोला नवाडीह निवासी शिवराजी कैलाशी, विजयलक्ष्मी, इमरती व हरखू द्वारा यह बताया गया कि फरवरी महीने में संचालक ने केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाया. जैसे ही यह लोग सम्मान निधि की धनराशि खाता से निकालने पहुंचे तो यह मालूम पड़ा कि बैंक में तो पैसा है ही नहीं. फिलहाल इस मामले पर कोल्हुई थाना अध्यक्ष महेंद्र यादव ने आश्वासन दिया है कि किसी तरह की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Read More : Maharajganj: चिकन पॉक्स की दस्तक ने महिला को उतारा मौत के सीएसपी, अभी भी 10 लोग है इसके चपेट में