उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर अब जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को एक तरफ प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर डीएम सत्येंद्र कुमार व डॉक्टर कौस्तुभ मतदान केंद्रों के निरीक्षण को निकल गए थे. इस दौरान महाराजगंज शहर के बूथों का भ्रमण कर मतदान के लिए सभी जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए गए.

दिए गए सभी जरूरी निर्देश

दरअसल डीएम व एसपी पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में पैदल पहुंचे. वहां पहुंचकर मतदान के लिए कई बूथ बनाने की तैयारियों का जायजा लिया गया. इसके साथ ही जरूरी सभी इंतजाम पूरे करने के निर्देश भी दिए गए. डीएम व एसपी ने संवेदनशील बूथों का रुख किया. निरीक्षण के क्रम में दोनों अफसर गबडुआ पहुंचे और सकुशल मतदान के लिए जिम्मेदारों को तैयारी करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

Read More : Delhi Metro : बिकनी गर्ल के वीडियो के बाद एक्शन में नजर आयी दिल्ली मेट्रो, यात्रियों के कपड़े को लेकर दे दी चेतावनी