महाराजगंज (Maharajganj) के ठूठीबारी खैरहवां जंगल टोला खैराटी में बृहस्पतिवार को जब बिजली विभाग के कुछ लोग बिजली कनेक्शन काटने गए तो उनकी पिटाई कर दी गई. इस मामले पर पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्ज किया है. बिजली विभाग के लोगों के साथ मारपीट का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मिलकर बिजली निगम के कर्मी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता सुनील कुमार प्रजापति ने इस मामले पर पुलिस को तहरीर दी है.

बकायेदारों की बिजली काटने गई थी टीम

बताया गया है कि बृहस्पतिवार को जब बिजली निगम की टीम बकायेदारों की बिजली काटने खैरहवां जंगल के टोला खैराटी गई थी, उस वक्त टीम के सदस्य योगेंद्र उर्फ चीनक के घर बकाया बिल की वसूली करने गए. उस वक्त लाइनमैन मनोज गुप्ता, मधुबन पटेल, कमकल हुदा और रामविलास प्रजापति वहां पर मौजूद रहे.

पुलिस ने दर्ज कर लिया मुकदमा

जब बिजली विभाग के लोग वहां पर कनेक्शन काटने पहुंचे तो दूसरी उपभोक्ता को लगा कि उसका कनेक्शन काटा जा रहा है, जिस बात से नाराजगी जाहिर करते हुए मारपीट शुरू हो गई. बरगदवा के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि ग्रामसभा खैरहवा जंगल टोला खैराटी निवासी नेसार समीउल्लाह, जॉन व अज्ञात पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे इन पर कार्रवाई होगी.

Also Read : Maharajganj: गोरखपुर के अफरोज हत्याकांड का आरोपी को पुलिस ने महाराजगंज में दबोचा, अवैध संबंध से लेकर रेलकर्मी की हत्या का है आरोप