महाराजगंज में बड़ी- बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री, एक्शन मोड में दिख रहे सभी अधिकारी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 9 अप्रैल को जिले के भ्रमण के दौरान विकास से जुड़ी बड़ी- बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करते नजर आएंगे. इस दौरान वे जहां पूर्ण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. वही प्रारंभ होने वाले कार्यों का शिलान्यास भी होगा, जहां उनके भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक अमले ने अपनी तैयारियों को भी तेज कर दिया है.

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एसवीएस इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा के दौरान नौतनवा में बहुउद्देशीय हब, इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, केएमसी मेडिकल कॉलेज, जल जीवन मिशन, हाईवे प्रोजेक्ट, इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क की बड़ी परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए जाने की बात कही जा रही है. प्रस्तावित कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों का समूह जुटा हुआ है ताकि किसी तरफ से कोई कमी ना रह जाए.

नहीं बरती जाएगी शिथीलता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराया जाए. इस दिशा में सभी अधिकारी आवश्यक कदम उठा रहे हैं ताकि सही तरह से सब संपन्न हो. सभी विभाग अपनी तैयारियों को समय से पूरा करें. इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि किसी भी तरह के कार्य में शिथिलता न बरती जाए.

मीटिंग में लिया गया फैसला

वही देखा जाए तो बीते दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में बड़ी योजनाओं से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई. उनमें मुख्यमंत्री मंच स्विस कॉटेज, दर्शक दीर्घा पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं पर तैयारी पर चर्चा की गई. इस दौरान अपर जिलाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

Read More : महाराजगंज न्यूज़ : नशीली दवाओं के साथ नेपाल सीमा क्षेत्र से 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार, केस दर्ज कर किया गया चालान