Maharajganj के चौक बाज़ार में शुरू हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आपातकालीन सेवा,

महाराजगंज (Maharajganj) में शनिवार को चौक बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आपातकालीन सेवाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. प्रमुख सचिव के आगमन से पहले ही इन सेवाओं को शुरू कर दिया गया था, जहां यह बताया गया कि क्षेत्र के लोगों को अब इमरजेंसी संबंधित किसी भी तरह की सेवा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने आपातकालीन कक्ष, ओपीडी लैब, फार्मेसी, टीकाकरण हब, जनरल वार्ड सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया.

दिए गए ये आदेश

इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने यह भी आदेश दिया कि केंद्र पर जल्द से जल्द प्रसव सेवा भी शुरू की जाए. इसके लिए सीएचसी चौक (CHC Chowk) पर एक प्रसूति रोग विशेषज्ञ, एक एनएसथेटिस्ट और एक सर्जन को ऑन कॉल बुलाने अथवा सप्ताह में न्यूनतम 1 दिन के लिए संबद्ध करने के लिए कहा गया.

मौजूद रहें ये अधिकारी

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने टीकाकरण की सेवा शुरू करने के लिए वैक्सिकोल्ड चेन के लिए डीप फ्रीजर, बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर लगवाने के निर्देश दिए गए ताकि लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. इस निरीक्षण के दौरान एडी स्वास्थ्य डॉ आई पी सिंह, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे.

Read More : Maharajganj के स्कूल के शिक्षक जावेद आलम बने प्रोफ़ेसर, लोक सेवा आयोग में हुआ चयन, कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर बच्चों को देते थे शिक्षा